कानपुर। कानपुर में वैलेंटाइन वीक के दौरान प्रॉमिस डे पर प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी के मन में शक का ऐसा कीड़ा कुलबुलाया कि खुलेआम पार्क में उसे थप्पड़ जड़ दिए। इससे आहत प्रेमिका ने अपनी कलाई काट ली। सूचना पर पहुंची पुलिस उन्हें थाने ले गई और फिर घर वालों के हवाले कर दिया।
गोविंद नगर थाना क्षेत्र निवासी 19 वर्षीय युवती गिफ्ट की दुकान में काम करती है। उसका बर्रा क्षेत्र के युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा है। युवक ने बताया कि वह युवती से मिलने सुबह सीटीआई पहुंचा और पैदल ही टहलते हुए दबौली स्थित पार्क में गया। वहां युवती के मोबाइल पर एक अन्य युवक की कई कॉल देखकर उस पर नाराजगी जता थप्पड़ मार दिए। इससे आहत युवती पास में पड़ी ब्लेड से हाथ की कलाई काटकर प्रेम का भरोसा दिलाने लगी। खून बहता देख आस-पास खड़े लोगों की हवाइयां उड़ गईं। इसी दौरान किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। पार्क में पहुंची पुलिस दोनों को चौकी ले गई। चौकी प्रभारी शुभम सिंह ने बताया कि मामला प्रेम प्रसंग का है। कोई तहरीर नहीं दे रहा है, दोनों को उनके घरवालों को सौंप दिया गया है।