सपा ने लगाए गंभीर आरोप, बढ़ी राजनीतिक हलचल लखनऊ। समाजवादी पार्टी ने आज आरोप लगाया कि मुरादाबाद जिला प्रशासन ने चार फरवरी को उसके राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के विमान को मुरादाबाद में उतरने की अनुमति नहीं दी। समाजवादी पार्टी ने ट्वीट करके आरोप लगाया, पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत चार फरवरी को राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को मुरादाबाद में एक समारोह में सम्मिलित होना था लेकिन योगी सरकार विमान को उतरने की अनुमति नहीं दे रही है। यह बेहद निंदनीय कृत्य है।भारतीय जनता पार्टी के अहंकार का जल्द होगा अंत। मुरादाबाद की नगर मजिस्ट्रेट ज्योति सिंह के मुताबिक हवाई पट्टी पर निर्माण कार्य चल रहा है, ऐसे में उस पर किसी भी विमान का उतरना संभव नहीं है। तय कार्यक्रम के मुताबिक श्री यादव के विमान को यहां चार फरवरी को मुधा पांडे हवाई पट्टी पर उतरना था।