आजमगढ़ : लुटेरों की गिरफ्तारी करने वाले पुलिस कर्मी किए गए सम्मानित
By -Youth India Times
Tuesday, February 14, 2023
0
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बीते दिनों तरवां थाना क्षेत्र में लूट व छिनैती जैसी वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह के सरगना समेत अन्य बदमाशों की गिरफ्तारी करने वाले तरवां थाना प्रभारी समेत तीन लोगों को अति सराहनीय कार्य के लिए प्रशस्तिपत्र प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया। बताते चलें कि तरवां थाना क्षेत्र में बीते 6 जनवरी को पकड़ी तिराहे के समीप पुलिस मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने अंतरराज्यीय अपराधी चंद्रमा प्रसाद निवासी ग्राम कोइलारी थाना रानी की सराय को गिरफ्तार किया था। तरवां थाना प्रभारी बसंत लाल ने मुठभेड़ के दौरान मौके से फरार हुए चंद्रमा के साथी सूरज तथा इंद्रेश यादव को बरदह पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने इस अति सराहनीय कार्य के लिए मंगलवार को तरवां थाना प्रभारी बसंत लाल, मुख्य आरक्षी प्रमोद यादव एवं प्रवीण कुमार को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।