महिला सिपाही से मसाज कराना थाना प्रभारी को पड़ा महंगा
By -Youth India Times
Saturday, February 04, 20231 minute read
0
वीडियो देख एसपी का चढ़ा पारा, लाइन हाजिर कर बैठाई जांच कासगंज। उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले में पद की गरिमा को तार-तार करने का मामला सामने आया है। यहां महिला थाना प्रभारी एक महिला सिपाही से मसाज करा रही थी। किसी ने इसका वीडियो बना लिया। यह वीडियो एसपी ने देखा तो उनका पारा चढ़ गया। उन्होंने थाना प्रभारी तत्काल लाइन हाजिर कर दिया। इसके साथ ही सीओ को मामले की जांच सौंपी। वीडियो में महिला थाना प्रभारी मुनिता सिंह वर्दी में कुर्सी पर बैठी हैं। थाने में तैनात महिला सिपाही से कंधों की मसाज करा रही हैं। किसी ने इसका वीडियो बना लिया। इसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। वीडियो एसपी सौरभ दीक्षित ने देखा तो महिला थाना प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया। उन्होंने सीओ को मामले की जांच करने के निर्देश दिए हैं। एसपी ने बताया कि यह वीडियो अभी का नहीं गर्मी के समय का है। फिर भी मामले को गंभीरता से लिया गया है। जांच कराई जा रही है। थाना प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया गया है।