रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। संगठित गिरोह बनाकर हत्या जैसे गंभीर वारदातों को अंजाम देकर जनमानस में आतंक कायम करने वाले अपराधी गिरोह में चिन्हित किए गए वकार गैंग को पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य के निर्देश पर पुलिस रिकार्ड में सूचीबद्ध किया गया है। बताते हैं कि जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के अशरफपुर ग्राम निवासी वकार पुत्र गयासुद्दीन अपने गिरोह में शामिल अपराधियों के साथ हत्या जैसे संगीन वारदातों को अंजाम देता है। इस गिरोह की आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए गैंग को जिला स्तर पर पुलिस रिकार्ड में सूचीबद्ध किया गया है। इस गिरोह को डी-119 कोड नंबर आवंटित किया गया है।