घोरावल बीडीओ रहे रमेश कुमार यादव की उपायुक्त सोनभद्र के पद पर तैनाती
By -Youth India Times
Friday, February 17, 20231 minute read
0
रिपोर्ट : राकेश कुमार सोनभद्र। सोनभद्र जिले के घोरावल ब्लॉक में बीडीओ के पद तैनात रमेश कुमार यादव की पदोन्नति के बाद सोनभद्र जिले का उपायुक्त श्रम रोजगार के पद पर तैनाती कर दी गई है। 13 फरवरी 2023 को उत्तर प्रदेश शासन ग्राम्य विकास अनुभाग 1 द्वारा जारी कार्यालय आदेश में कहा कि है कि तत्काल प्रभाव से रमेश कुमार यादव खण्ड विकास अधिकारी सोनभद्र को उनकी पदोन्नति के बाद उपायुक्त श्रम रोजगार सोनभद्र के पद पर तैनात किया जाता है। सोनभद्र जिले का उपायुक्त श्रम रोजगार बनाए जाने पर शुभ चिंतकों अर्जुन प्रसाद, रिषि कुमार, सचिन कुमार, रमानन्द मौर्य, ग्राम प्रधान ढुटेर सुरसती, विजय मौर्य, पूर्व प्रधान गुलाब सिंह, डा0 रामप्योर कुशवाहा, सुमन गुप्ता, महेन्द्र चौहान, रामशंकल पटेल, अभिषेक कनौजिया ने उनकी नई जिम्मेदारी मिलने को लेकर बधाई और शुभकामनाएं दी है।जिस तरह उन्होंने घोरावल बीडीओ रहते हुए अपनी बेहतर कार्यशैली के लिए प्रसिद्ध रहे उसी तरह अब पूरे जिले में उपायुक्त के पद पर बेहतर कार्य की अपेक्षा की है।