विवाह में बदली मोहब्बत की कहानी आजमगढ़। जनपद के दीदारगंज थाना क्षेत्र निवासी एक युवक की नजर उसके भैया की साली से लड़ गई। बड़े भाई के ससुराल आते जाते दोनों के बीच प्यार परवान चढ़ गया। दोनों ने परिजनों से शादी करने की जिद कर ली। अंततः परिजन प्रेमी युगल की जिद के आगे झुक गए और मंदिर में उनकी शादी करा दी। जानकारी के अनुसार आज़मगढ़-दीदारगंज थाना क्षेत्र के बेला ग्राम निवासी राम प्रकाश शर्मा के बड़े पुत्र बृजेश शर्मा की शादी मार्टिनगंज तहसील क्षेत्र के गोठाव ग्राम के मुन्ना शर्मा की बड़ी बेटी रानी से 6 वर्ष पूर्व हुई थी, तब से छोटे भाई विनीत का बड़े भाई के ससुराल आना जाना लगा रहा, इस बीच विनीत को बड़े भाई की साली अनुपम से प्रेम हो जाता है, दोनों का प्रेम परवान चढ़ा तो दोनों ने शादी की जिद कर ली। उनकी जिद के चलते माता पिता ने वैलेंटाइन डे के मौके पर खेतपाटी गांव के शिव मंदिर पर वैदिक मंत्रो के बीच प्रेमी युगल ने शादी करवा दी।