आजमगढ़ : पूछ रहे परिक्षार्थी हाकिम डीजे पर कब लगाएंगे रोक
By -Youth India Times
Sunday, February 26, 2023
0
तेज आवाज पर कानून तो बना लेकिन बेपरवाह है प्रशासन रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। किसी भी सामाजिक समस्या पर सरकार कानून तो बना देती है लेकिन उस पर अमल कराने के लिए प्रशासन कभी गंभीर नहीं दिखता और नियमों का अनुपालन कराने के लिए कुछ दिनों तक चलाए गए अभियान पर विराम लग जाता है। इसी तरह तेज आवाज में बजने वाले डीजे के संचालन पर कुछ समय के लिए रोक तो लगी लेकिन अब फिर मांगलिक अवसरों पर बजने वाले डीजे की आवाज सुनकर बिमारी से जूझ रहे लोगों के लिए कोई राहत नहीं मिल पा रही है। खैर इस समय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षा चल रही है और परीक्षार्थी अपनी तैयारी में जुटे हैं। तेज आवाज में बजने वाले डीजे की वजह से परीक्षा देने वाले बच्चे खुद को असहाय महसूस कर रहे हैं। इस संबंध में पूछे जाने पर हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में शामिल होने वाले कुछ परिक्षार्थियों का कहना है कि शाम के वक्त परीक्षा की तैयारी करते समय तेज आवाज में बजने वाले डीजे के कारण उनका ध्यान बंट जाता है और परिणाम परीक्षाफल घोषित होने के बाद पता चलता है। परीक्षा में सफलता न मिलने पर अभिभावकों का गुस्सा और सहपाठियों का व्यंग सुनकर मन कुंठित हो जाता है। यही कारण है कि परीक्षा परिणाम घोषित होने के उपरांत परिक्षार्थियों द्वारा आत्मघाती कदम उठाए जाने की तमाम खबरें देखने और सुनने को मिल जाती हैं। परीक्षा के दौरान इस तरह की समस्या के निस्तारण हेतु प्रशासन स्तर पर होने वाली कार्रवाई ठप हो जाने से डीजे संचालन करने वाले भी बेपरवाह हो जाते हैं इसके लिए कानून का पाठ पढ़ाने की जिम्मेदारी संभालने वाले प्रशासन को कड़ा निर्णय लेने के लिए दृढ़ निश्चय लेने वाले संवेदनशील अधिकारी की जरूरत महसूस होती है। खैर हाकिम से बस यही कहेंगे कि परीक्षा अवधि को देखते हुए इस गंभीर मुद्दे पर खुली बहस कर तेज आवाज में बजने वाले डीजे पर रोक लगा देनी चाहिए।