जानिए किसको मिला कितना मत लखनऊ। गोरखपुर फैजाबाद खंड स्नातक निर्वाचन के पहले राउंड में बीजेपी प्रत्याशी देवेंद्र प्रताप सिंह 4000 मतों से आगे हैं. इसके साथ ही बरेली एमएलसी चुनाव में पहले राउंड में बीजेपी के जय पाल सिंह व्यस्त 4787 वोट से आगे हैं, यहां बीजेपी को अब तक के रुझान में 8578 वोट जबकि सपा को 3891 वोट और 994 वोट निरस्त हुए। इलाहाबाद झांसी खंड शिक्षक एमएलसी चुनाव का रिजल्ट आज जारी होना और इसके लिए 14 हजार वोटों की गिनती पूरी हो गई है। बीजेपी प्रत्याशी बाबूलाल तिवारी 360 वोटों से आगे हैं, बाबूलाल तिवारी को 4534 वोट मिले हैं। वहीं 3 बार से लगातार एमएलसी रहे निर्दलीय प्रत्याशी सुरेश त्रिपाठी को 4174 वोट मिले। इसके साथ ही समाजवादी पार्टी प्रत्याशी सुरेंद्र प्रताप पटेल को 2763 वोट व 624 वोट रद्द हुए।