आजमगढ़ : राज्यपाल के हाथों सम्मानित हुईं जनपद की बेटियां
By -
Thursday, February 23, 20231 minute read
0
एमएससी वनस्पति विज्ञान में ज्योत्सना उपाध्याय और दर्शनशास्त्र स्नातकोत्तर की छात्रा कविता सोनकर को सर्वोच्च अंक प्राप्त करने पर गोल्ड मेडल देकर किया गया सम्मानित
शिब्ली के विभागाध्यक्ष कलीम अहमद ने कहा कि कविता ने विभाग को सातवां गोल्ड मेडल दिला कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया है। सहायक प्रोफेसर डॉ गोविंद नारायण ने कहा कि इससे महाविद्यालय में हर्ष का माहौल है। हर्ष व्यक्त करने वालों में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर अफसर अली, चीफ प्रॉक्टर एहतेशामउल हक, प्रोफेसर खालिद, प्रोफेसर अलाउद्दीन, प्रोफेसर आजाद इस्लाही, प्रोफ़ेसर जावेद, प्रोफ़ेसर मुनीर, डॉ जुबेर अहमद, प्रोफेसर अफजाल अहमद प्रोफेसर सादिक कमाल ,प्रोफ़ेसर इमरान, डॉ जाहिद, डॉ जर्रार ,अनिता राय आदि शामिल है।
Tags: