घर में मिला शव, पिता से पूछताछ बदायूं। बदायूं के ककोड़ा गांव में कथावाचक और लोकगायिका पूनम शास्त्री की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। शुक्रवार की सुबह उनका शव घर में मिला। सूचना पर थाना पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने घटनास्थल पर छानबीन की। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने कथावाचक के पिता को थाने में बैठा लिया है। उनसे पूछताछ कर रही है। कादरचौक थाना क्षेत्र के ककोड़ा गांव निवासी पूनम शास्त्री कथावाचक और लोकगायिका थीं। यूपी समेत गुजरात और राजस्थान में कार्यक्रम करती थीं। शुक्रवार की सुबह पुलिस को सूचना मिली कि पूनम शास्त्री की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। पूनम की मां की मौत हो चुकी है। वह अपने पिता के साथ रहती थीं। पुलिस ने उनके पिता को हिरासत में ले लिया है।