रिपोर्ट-संजीव राय मऊ। पुलिस अधीक्षक अविनाश पाण्डेय ने आरक्षी मनोज कुमार (2011 बैच), “जिनके विरुद्ध जनपद वाराणसी के थाना बड़ागांव पर पंजीकृत अभियोग में न्यायालय अपर सत्र न्यायधीश वाराणसी ने दोषी करार दिया है। को सेवा से बर्खास्त किया गया है। वही आरक्षी संजीत कुमार जायसवाल (2016 बैच) जो लंबे समय से बिना कारण बताये गैरहाजिर चल रहे थे, उनके विरुद्ध बर्खास्तगी की कार्यवाही की जाएगी।