आजमगढ़ : सड़क पर अचानक गिरी बाइक युवक को गन्ना लदे ट्रक ने रौंदा, मौत
By -Youth India Times
Tuesday, February 21, 20231 minute read
0
बुआ के घर से वापस आते समय हुई दुर्घटना रिपोर्ट-आरपी सिंह आजमगढ़ फूलपुर कोतवाली क्षेत्र में दुर्वासा मार्ग पर स्थित रीवा सुल्तानपुर गांव के समीप मंगलवार की दोपहर बाइक के अचानक अनियंत्रित हो जाने से सड़क पर गिरे युवक को गन्ना लदे ट्रक ने कुचल दिया मौके पर ही युवक की दर्दनाक मौत हो गई। इस दुर्घटना में बाइक चालक बाल-बाल बच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। बताते हैं कि अहरौला थाना क्षेत्र के शंभूपुर ग्राम निवासी 25 वर्षीय इरशाद पुत्र सिरताज अंबेडकरनगर जिले के जलालपुर थाना अंतर्गत भियांव गांव निवासी अपनी बुआ के घर गया हुआ था। मंगलवार को दिन में इरशाद अपनी बुआ के पुत्र इसरार पुत्र मेहंदी हसन के साथ बाइक से वापस घर लौट रहा था। बाइक इसरार चला रहा था जबकि इरशाद पीछे बैठा था। दोपहर करीब एक बजे बाइक सवार दोनों युवक दुर्वासा मार्ग पर रीवा सुल्तानपुर गांव स्थित पूर्व ब्लाक प्रमुख सुभाष यादव के घर के सामने पहुंचे कि तभी बाइक अचानक अनियंत्रित हुई, जिससे दोनों युवक सड़क पर गिर पड़े। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे गन्ना लदे ट्रक के नीचे आ जाने से इरशाद की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में चालक इसरार बाल-बाल बच गया। ग्रामीणों के सहयोग से निर्जीव पड़े युवक को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस दुर्घटना में घायल इसरार का उपचार निजी अस्पताल में चल रहा है। वहीं दुर्घटना के बाद गन्ना लदी ट्रक का चालक वाहन को छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने वाहन को कब्जे में ले लिया है। घटना के संबंध में मृतक के भाई मुस्ताक ने फूलपुर कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।