रिपोर्ट-संजीव राय मऊ। जनपद के सदर कोतवाली क्षेत्र के पुरानी तहसील के पूरक आनंद नर्सिंग होम की संचालिका शालिनी मनीषा जायसवाल की लापरवाही के कारण जच्चा बच्चा की दर्दनाक मौत हो गई है। पीड़ित विपिन विश्वकर्मा ने कहा कि मैंने ऑपरेशन के लिए पहले से ही पैसा भी जमा करा रखा था और कहा था कि किसी भी तरह की दिक्कत नहीं होनी चाहिए। अगर ऑपरेशन करने की जरूरत पड़े तो आप ऑपरेशन कर सकती हैं, लेकिन डॉक्टर देर रात तक लापरवाही की और ऑपरेशन न करने के कारण बच्चे और मां की दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना के बाद से सूचना पाते ही मौके पर पुलिस भी पहुंच गई। पीड़ित विपिन ने बताया कि उसकी पूरी दुनिया ही उजड़ गई, उसके दो छोटे बच्चे भी हैं। मैं प्रायः इनके यहा इलाज करा रहा था लेकिन आज इनकी लापरवाही के कारण मेरी पत्नी और बच्चा दोनों की मृत्यु हो गईं हैं। मैं जिला प्रशासन से मांग करता हूं कि ऐसे डॉक्टरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए सख्त कार्रवाई की जाए। ताकि भविष्य में किसी अन्य के साथ यह इस तरह की घटना ना हो सके। पीड़ित ने सरायलखंसी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया। देर रात पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भी कराया गया।