आजमगढ़ : लोकसभा में बोले निरहुआ मैं पिलर पीड़ित सदस्य, देखें वीडियो

Youth India Times
By -
1 minute read
0

कहा मेरा संसदीय क्षेत्र भी था पिलर पीड़ित
आजमगढ़ का विकास पर्यटन की दृष्टि से किए जाने की उठाई मांग
आजमगढ़। लोकसभा सदर के भाजपा सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ ने लोकसभा में अपनी बात रखते हुए सभापति से कहा मैं पिलर पीड़ित सांसद हूं, मुझे पिलर के पीछे बैठने की जगह मिली है जहां से मैं आपका ध्यान आकर्षित नहीं करा पाता हूं। ठीक उसी तरह मेरा संसदीय क्षेत्र भी पिलर पीड़ित था जिस पर सरकार का ध्यान आकर्षित नहीं हो पा रहा था। सांसद निरहुआ ने सभापति से मांग किया कि जिस तरह से काशी विश्वनाथ धाम, जैसे गोरखपुर धाम का विकास पर्यटन की दृष्टि से विकास हुआ, वैसे ही आजमगढ़ में भैरव नाथ धाम है उसका भी विकास पर्यटन की दृष्टि से होना चाहिए, जो नहीं हो पा रहा है। आजमगढ़ की जनता ने पिलर ढाह दिया है ताकि सरकार का ध्यान वहां तक पहुंचे। उन्होंने आजमगढ़ की धर्मस्थलियों का जिक्र करते हुए सभापति से मांग किया कि आजमगढ़ का भी विकास पर्यटन की दृष्टि से किया जाए।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)
Today | 7, April 2025