आम बजट जनता के साथ मात्र धोखा है-अविनाश कुशवाहा

Youth India Times
By -
0

रिपोर्ट-राकेश कुमार
सोनभद्र। वित्त मंत्री द्वारा पेश बजट देश और प्रदेश की जनता के साथ धोखा मात्र है उपरोक्त बाते समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रवक्ता एवं विधायक अविनाश कुशवहा ने आम बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुये कही। उन्होने कहा कि आम बजट से जनता के हाथ सिर्फ निराशा लगी है जहां राजकीय कर्मचारियों की पुरानी पेंशन, संविदा कर्मियों की नियमितीकरण और बेरोजगारों का तो इस बजट ने सपना ही तोड़ दिया और मेहनत कश मजदूरों और किसानों का मजाक मात्र है।
व्यपारियों, मध्यम श्रेणी के आयकरदाताओं के लिए बजट में कुछ भी नहीं है। सरकार पीछले बजटों का पूनरावलोकन कर के देखे तो वह बजट सभी मायनों में फेल साबित होगे। शिक्षा जैसे अति महत्वपूर्ण के बजट में कटौती कर अपना असली चेहरा दिखया है। महगाई काम करने और युवाओं को रोजगार देने की दिशा में कोई काम नहीं हुआ है यह बजट भी चुनावी है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)