रिपोर्ट-संजीव राय मऊ। जनपद मऊ के बड़ा गांव में स्थित 132 सब पावर स्टेशन पर विद्युत विभाग द्वारा कराया जा रहा निर्माण कर जो सरकार की मानक को ताक पर रख कर कराया जा रहा है। जिसमें जेई एवं एसडीओ द्वारा बताया गया है हम मौके पर मौजूद थे। इसके बाद भी मजदूर एवं इनकी बातों में भिन्नता पाई जा रही है। जिसमें उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन के सिविल जेई द्वारा बताया जा रहा है कि जुड़ाई के लिए 1ः3 रेशियो सीमेंट का मसाला लगाना है तथा आरसीसी के लिए 3 इंच ईट कि रोडी एवं 3ः5 इंच से 4 इंच मोटी ढलाई होनी है। जबकि मौके पर काम कर रहे मजदूर द्वारा बताया गया है 1ः5 रेश्यो के सीमेंट से जुड़ाई हो रही है तथा पुरानी ईंट लगायी जा रही है। ठेकेदार द्वारा मौके पर लाल ईट की रोड़ी एवं ढलाई भी मानक के विपरीत कराई जा रही है। जिसकी वजह से यह स्पष्ट है कि उनकी मिलीभगत होने के कारण इस तरीके का घटिया निर्माण कार्य कराया जा रहा है। जो कि ऊर्जा मंत्री के क्षेत्र का पावर हाउस होने के बाद भी अधिकारियों का यह रवैया हैं।