आजमगढ़ : मार्ग दुर्घटना में राजगीर की मौत, बाइक सवार घायल

Youth India Times
By -
0

बरदह क्षेत्र में बकेश गांव के समीप हुआ हादसा
रिपोर्ट-रवि दीक्षित
आजमगढ़। बरदह थाना अंतर्गत देवगांव-जिवली मार्ग पर स्थित बकेश गांव के पास शुक्रवार की देर शाम हुई मार्ग दुर्घटना में साइकिल सवार राजगीर की मौत हो गई। हादसे के वक्त अनियंत्रित हुई बाइक आगे चल रही गन्ना लदी रिक्शा ट्राली में टकरा जाने से बाइक सवार भी घायल हो गया।
जानकारी के अनुसार बरदह क्षेत्र के बकेश गांव निवासी लखराज प्रजापति (62) पुत्र अक्षयबर प्रजापति शुक्रवार की देर शाम अपने खेत में काटकर रखे गए गन्ने को रिक्शा ट्राली पर लदवाकर खुद साइकिल से ट्राली के पीछे चल रहे थे। वह अपने गांव के समीप स्थित पुलिया के पास पहुंचे कि तभी गोड़हरा की ओर से आ रही बाइक साइकिल सवार लखराज प्रजापति को अपनी चपेट में लेते हुए गन्ना लदी ट्राली से टकरा गई। इस दुर्घटना में बाइक व साइकिल सवार दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंचे ग्राम प्रधान ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस के सहयोग से घायलों को सरकारी एंबुलेंस से जौनपुर जिला अस्पताल भेजा गया। ईलाज के दौरान देर रात साइकिल सवार लखराज प्रजापति की मौत हो गई। घायल बाइक सवार का उपचार अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के पुत्र ईश्वर प्रसाद ने पिता की मौत के लिए जिम्मेदार मोटरसाइकिल सवार के खिलाफ स्थानीय थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। इस घटना से मृतक परिवार में चीख पुकार मची हुई है। मृतक के तीन पुत्री व एक पुत्र बताए गए हैं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)