पीछे बैठा युवक गंभीर, हायर सेंटर रेफर आजमगढ़। सिधारी थाना क्षेत्र के गोकुलपुर ईंट भट्ठा के पास अनियंत्रित बाइक पेड़ से टकरा गयी। इस दुर्घटना में बाइक चला रहे युवक की मौके पर ही मौत हो गयी। बाइक पर बैठा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
सिधारी थाना क्षेत्र गोकुलपुर ईंट भट्ठा के समीप गुरूवार को दिन में करीब 11 बजे गोलू यादव उम्र 20 वर्ष निवासी सहिगड़ा थाना रानी की सराय और मुकेश विश्वकर्मा उम्र 21 वर्ष निवासी ऊंचीगोदाम आजमगढ़ जाने के लिए मोटर सायकिल से घर से निकले। छतवारा मेंहनगर मार्ग स्थित गोकुलपुर ऊंचागांव ईंट भट्ठा के पास मोटर सायकिल अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। इस दुर्घटना में बाइक चला रहे गोलू की मौके पर ही मौत हो गयी, पीछे बैठा मुकेश बुरी तरह से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी। शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, वहीं गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज के लिए स्थानीय स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया, जहां उसकी हालत को गंभीर देखते हुए हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया।