आजमगढ़ : चोरी की योजना बनाते चार अभियुक्तों को पुलिस ने दबोचा
By -Youth India Times
Friday, February 10, 20231 minute read
0
कब्जे से वारदात में प्रयुक्त औजार बरामद रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। देवगांव कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार को इलाके में स्थित एक ईंट भट्ठे के समीप चोरी की योजना बना रहे गिरोह के चार सदस्यों को धर दबोचा। पकड़े गए अभियुक्तों में तीन शातिर बदमाश जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के निवासी बताए गए हैं। उनके कब्जे से पुलिस ने 4880 रुपए तथा चोरी की वारदात में प्रयुक्त औजार बरामद किए गए हैं। देवगांव कोतवाली में तैनात उपनिरीक्षक देवेन्द्र नाथ दूबे अपने सहयोगियों के साथ लालगंज कस्बे से सटे मसीरपुर तिराहे पर मौजूद थे। तभी उन्हें जरिए मुखबिर सूचना मिली कि चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोह के कुछ सदस्य क्षेत्र में राणा सिंह के ईंट भट्ठे के समीप एकत्र होकर चोरी की योजना बना रहे हैं। पुलिस बताए गए स्थान पर जा धमकी और घेरेबंदी कर वहां मौजूद चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। तलाशी के दौरान उनके कब्जे से नकदी और चोरी में इस्तेमाल होने वाले औजार बरामद किए गए। पकड़े गए आरोपियों में एजाज अहमद पुत्र अब्दुल कदीन ग्राम अंजानशहीद, शाहिद पुत्र अशरफ ग्राम खालिसपुर, आदिल पुत्र निजामुद्दीन ग्राम नत्थूपुर कोतवाली क्षेत्र जीयनपुर तथा विश्वनाथ गुप्ता पुत्र रामप्रसाद गुप्ता ग्राम निहोरगंज कोतवाली क्षेत्र देवगांव के निवासी बताए गए हैं।