आजमगढ़ : प्रवीन मद्धेशिया आईजेए के प्रांतीय उपाध्यक्ष मनोनीत
By -Youth India Times
Sunday, February 05, 2023
0
नई ऊर्जा के साथ करूंगा जिम्मेदारी का निर्वहन-प्रवीन आजमगढ़। आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन (ऑल इंडिया पत्रकार संगठन) उत्तर प्रदेश की कार्यकारिणी में संशोधन करते हुए वरिष्ठ पत्रकार प्रवीन मद्धेशिया निवासी अतरौलिया जनपद आजमगढ़ को आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के प्रांतीय उपाध्यक्ष उत्तर प्रदेश के पद पर मनोनीत किया गया है। यह मनोनयन आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ प्रमोद वाचस्पति के निर्देश, प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव संजय कुमार पांडे से विचार-विमर्श तथा पत्रकारिता क्षेत्र में उज्जवल छवि एवं निष्पक्ष पत्रकारिता को देखते हुए किया गया है। अजय कुमार मिश्र केंद्रीय संयुक्त प्रभारी आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन भारत ने प्रवीन मद्धेशिया को बधाई देते हुए कहा कि संगठन आपसे पूर्ण अपेक्षा करता है कि आपके द्वारा उत्तर प्रदेश में संगठन को मजबूत बनाने एवं पत्रकारों के मान सम्मान एवं उनके हितों की रक्षा हेतु सभी यथोचित एवं हरसंभव उपाय किए जाएंगे। अपने मनोनयन से हर्षित प्रवीन मद्धेशिया ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि संगठन द्वारा दी गई नई और बड़ी जिम्मेदारी का निर्वहन नई ऊर्जा के साथ करूंगा। पत्रकार हित के साथ समाज के दबे कुचले लोगों को पत्रकारिता के माध्यम से न्याय दिलाने का प्रयास जारी रहेगा।