मऊ : समाधान दिवस पर फरियादी ने अतिक्रमण रोकने की लगाई गुहार
By -Youth India Times
Sunday, February 26, 2023
0
रिपोर्ट : संजीव राय
मऊ। जनपद मऊ के मोहम्मदाबाद गोहना थाना में आयोजित समाधान दिवस पर फरियादी देवानंद मौर्य निवासी बारा ग्राम सभा द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया कि गांव की कौशल्या देवी द्वारा खड़ंजा के ऊपर दीवाल बनाकर अतिक्रमण किया जा रहा है । दीवाल के बनने के कारण लोगों के आवागमन में बाधा उत्पन्न हो रही है। रास्ते पर पूर्व से ही सरकारी खड़ंजा लगा हुआ है । जिसको महिला द्वारा जबरन चहारदीवारी बनाकर कब्जा करने का प्रयास हो रहा है । ग्राम सभा के वाले व्यक्तियों द्वारा भी महिला को रास्ते में चहारदीवारी बनाने के लिए मना किया गया परंतु महिला द्वारा जबरन चहारदीवारी बनाकर खड़ंजा पर अतिक्रमण किया जा रहा है । इस संबंध में समाधान दिवस प्रभारी से अतिक्रमण रोकने की फरियाद की तथा अतिक्रमण हटाने की गुहार लगाई ।