प्रेस लिखी गाड़ी से करते थे तस्करी

Youth India Times
By -
0

1.20 करोड़ की हेरोइन बरामद, दो गिरफ्तार
गाजीपुर। यूपी के गाजीपुर जिले में पुलिस ने गश्त के दौरान 1.20 करोड़ की हेरोइन के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया। आरोपियों की एक गाड़ी पर प्रेस लिखा हुआ पाया गया। गुरुवार को एसपी ओमवीर सिंह ने पत्रकार वार्ता के दौरान मिली सफलता का खुलासा किया। पूछताछ के बाद दोनों तस्करों का चालान कर दिया गया।
बीती रात शादियाबाद थानाध्यक्ष घनानंद त्रिपाठी, एसओजी टीम प्रभारी रामाश्रय राय और सर्विलांस प्रभारी सुनील तिवारी पुलिस टीम के साथ चेकिंग कर रहे थे। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर टीम ने बेसो नदी पुल के पास दो चार पहिया वाहन को पकड़ और जांच शुरू कर दी। छानबीन में दोनों वाहन से करीब 1200 ग्राम हेरोइन बरामद हुआ। पूछताछ में एक ने अपना नाम रामजी सिंह निवासी ब्रह्मपुर पश्चिम टोला थाना ब्रह्मपुर जिला बक्सर बिहार बताया। उसके कब्जे से एक स्कॉर्पियो, 500 ग्राम हेरोइन और 50 हजार रुपया नकदी और दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम सुभाष यादव निवासी देवकली थाना रामपुर माझा के कब्जे से एक चार पहिया वाहन, 700 ग्राम हेरोइन और 20 हजार रुपये नकदी बरामद हुआ। एसपी ने बताया कि बरामद 1200 ग्राम हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 1.20 करोड़ रुपये है। पुलिस के हत्थे चढ़ा सुभाष यादव की गाड़ी पर प्रेस लिखा था। वह लोगों से खुद को मीडियाकर्मी बताता था। वह हेरोइन तस्करी में लंबे वक्त से संलिप्त रहा है। उसके खिलाफ करंडा में गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज है। तस्कर रामजी भी पूर्व में कोतवाली जमानिया से मादक पदार्थ तस्करी में जेल जा चुका है। पूछताछ के बाद दोनों का चालान कर दिया गया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)