आजमगढ़ : तीर्थराज यादव की गैंग ‘शराब तस्कर गैंग में सूचीबद्ध’

Youth India Times
By -
0

डी-118/2023 होगी पहचान, अवैध शराब का निर्माण कर करते हैं तस्करी
आजमगढ़। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने अभियुक्त तीर्थराज यादव पुत्र दूधनाथ यादव निवासी फतुही थाना बरदह जनपद आजमगढ़ व इसके सदस्यों को “शराब तस्कर गैंग“ के रूप में किया सूचीबद्ध कर दिया।
पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्य द्वारा अभियुक्त तीर्थराज यादव पुत्र दूधनाथ यादव निवासी फतुही थाना बरदह जनपद आजमगढ़ जो वर्तमान समय में जनपद आजमगढ़ में एक संगठित गैंग बनाकर व स्वयं गैंग का लीडर बनकर निजी लाभ के लिए अपमिश्रित शराब बनाकर नकली रैपर व ढक्कन तैयार कर अवैध शराब निर्माण कर तस्करी जैसे अपराधिक कार्य में संलिप्त है। इनकी गतिविधियों पर प्रभावी अंकशु लगाये जाने हेतु गैंग को जनपद स्तर पर ‘सूचीबद्ध’ (डी-118/2023) किया गया है। यह गैंग शराब तस्कर गैंग के नाम से जाना जायेगा।
इस गैंग में हितेश यादव पुत्र तीरथराज यादव निवासी फतुही थाना बरदह, राधेश्याम यादव पुत्र इंद्रजीत यादव निवासी कोहरौली थाना बरदह, सियालाल यादव पुत्र सत्यदेव यादव निवासी विजयपुर थाना मेहनगर, सूरज पटेल पुत्र रविंद्र नाथ निवासी पियरी बैजू का पुरवा थाना चौबेपुर वाराणसी, नेपाली उर्फ राकेश कुमार पुत्र अशोक कुमार सिंह निवासी नक्खीघाट थाना सारनाथ वाराणसी, संतोष यादव पुत्र भोला यादव निवासी सठियांव थाना मुबारकपुर, सुशीला पत्नी तीरथ राज यादव पुत्र दूधनाथ यादव निवासी फतुही थाना बरदह आजमगढ़।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)