मऊ : जिलाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक के साथ कई परीक्षा केंद्रों का किया निरीक्षण

Youth India Times
By -
0

शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने के दिए निर्देश
रिपोर्ट-संजीव राय
मऊ। आज जिला अधिकारी श्री अरुण कुमार ने पुलिस अधीक्षक श्री अविनाश पांडे के साथ जनपद मुख्यालय स्थित परीक्षा केंद्रों के साथ ही अन्य केंद्रों का भी निरीक्षण किया। ज्ञातव्य है कि माध्यमिक शिक्षा परिषद बोर्ड द्वारा आयोजित बोर्ड परीक्षा -2023 की परीक्षाएं आज से प्रारंभ हो चुकी हैं। अपने निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने जनपद मुख्यालय स्थित परीक्षा केंद्रों रामस्वरूप भारती इंटर कॉलेज एवं जीवन राम इंटर कॉलेज तथा बकवल स्थित राज इंटर कॉलेज में संचालित परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने परीक्षा केंद्रों पर स्थापित कंट्रोल रूम में सीसीटीवी कैमरा की सक्रियता की जांच के अलावा केंद्र व्यवस्थापक, स्टैटिक मजिस्ट्रेट एवं वाह केंद्र व्यवस्थापको से स्ट्रांग रूम की सारी प्रक्रियाओं की जानकारी लेते हुए उन्हें आवश्यक निर्देश भी दिए। मोहनदाबाद गोहना के टाउन इंटर कॉलेज व नेशनल इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य द्वारा बताया गया कि पहले दिन हिंदी की परीक्षा में टाउन इंटर कॉलेज 78 एवं नेशनल इंटर कॉलेज में 100 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे । उन्होंने परीक्षा कक्षों का भी निरीक्षण किया। साथ ही संदेह होने पर परीक्षार्थियों की जांच भी करवाई।जिलाधिकारी ने परीक्षा केंद्रों पर बोर्ड परीक्षा संचालन से जुड़े अधिकारियों को शासन द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही कहीं से किसी भी प्रकार की शिकायत पाए जाने पर कड़ी कार्यवाही की चेतावनी भी दी। उन्होंने बोर्ड परीक्षा 2023 को नकल विहीन एवं शुचिता पूर्ण ढंग से पूर्ण कराने के निर्देश समस्त केंद्र व्यवस्थापको को दिए। इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री अविनाश पांडे भी साथ थे।उन्होंने भी समस्त केंद्र व्यवस्थापको को बोर्ड परीक्षा को सकुशल एवं शुचिता पूर्ण ढंग से पूर्ण कराने को कहा।

Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)