मऊ : मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में जिला बैंक सलाहकार समिति की बैठक हुई संपन्न
By -Youth India Times
Monday, February 20, 2023
0
लंबित आवेदनों को यथाशीघ्र निस्तारण करने के दिए निर्देश रिपोर्ट-संजीव राय मऊ। मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत नागर की अध्यक्षता में जिला बैंक सलाहकार समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने शासन द्वारा प्रायोजित विभिन्न रोजगार परक योजनाओं की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान लीड बैंक मैनेजर मनोज कुमार ने बताया कि पी0एम0ई0जी0पी0 (डीआईसी)योजना के तहत जनपद ने निर्धारित लक्ष्य 168.20 लाख के सापेक्ष 417.07 लाख ऋण वितरित किए हैं,जो लक्ष्य का 235þ है। इसी प्रकार पीएमईजीपी (केवीआइबी) योजना के तहत निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष अब तक 58þ लक्ष्य की प्राप्ति हो चुकी है। इस योजना के तहत इंडियन बैंक के 13 आवेदनों के सापेक्ष मात्र 9 की स्वीकृति तथा 2 को ऋण वितरण होने पर मुख्य विकास अधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए इंडियन बैंक के प्रतिनिधि को इसमें सुधार लाने के निर्देश दिए। साथ ही मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना, एम0वाई0एस0वाई0 तथा ओ0डी0ओ0पी0 के तहत स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के खराब प्रदर्शन पर मुख्य विकास अधिकारी ने सभी लंबित मामलों के यथा शीघ्र निस्तारण के निर्देश स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के प्रतिनिधि को दिए। एल0डी0एम0 ने बैठक के दौरान बताया कि ओ0डी0ओ0पी0 के तहत कुल 129.98 लाख तथा 130.17 का सैंक्शन हुआ है, जो निर्धारित लक्ष्य का 100þ है। किसान क्रेडिट कार्ड, पशुपालक, मत्स्य एवं डेयरी के0सी0सी0 की समीक्षा के दौरान फिशरीज के0सी0सी0 बनाने की अत्यंत खराब स्थिति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने उपस्थित सभी बैंक अधिकारियों को फिशरीज के0सी0सी0 को प्रमुखता से स्वीकृत करने के निर्देश दिए। राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत लक्ष्य के सापेक्ष कम आवेदनों पर मुख्य विकास अधिकारी ने परियोजना अधिकारी डूडा को इसका प्रचार प्रसार कर आवेदनों की संख्या बढ़ाने हेतु सभी अधिशासी अधिकारी नगर पंचायतों को पत्र लिखने के निर्देश दिए। इस दौरान पी0एम0 स्वनिधि योजना के तहत भी निर्धारित त्रैमासिक लक्ष्य के सापेक्ष कम आवेदनों पर मुख्य विकास अधिकारी ने नगर पालिका परिषद के विस्तार क्षेत्रों में कैंप लगाकर लोगों को जागरूक करने के साथ ही स्वरोजगार हेतु आवेदनों की संख्या बढ़ाने को कहा। उन्होंने उपस्थित समस्त बैंक के प्रतिनिधियों को शासन द्वारा प्रायोजित विभिन्न रोजगार परक योजनाओं के आवेदनों को यथाशीघ्र स्वीकृति प्रदान करने तथा लंबित आवेदनों का निस्तारण करने के भी निर्देश दिए, जिससे इन योजनाओं से अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हो सके। बैठक के दौरान अनुपस्थित बैंक कर्ज के प्रबंधकों को चेतावनी पत्र जारी करने के निर्देश दिए मुख्य विकास अधिकारी ने सभी बैंक कर्ज को निर्देश दिए कि स्वीकृत ऋण आवेदनों को किसी भी दशा में लंबित ना रखें तथा ऋण से संबंधित जो भी आवेदन लंबित हैं उन्हें प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करें। बैठक के दौरान डीसी मनरेगा उपेंद्र पाठक, लीड बैंक मैनेजर मनोज कुमार, जिला कृषि अधिकारी उमेश कुमार, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी डॉ0 ददन कुमार, सहायक निदेशक मत्स्य रिचा चौधरी, उपायुक्त उद्योग, सहित समस्त बैंकों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।