आजमगढ़ : फर्जी मास्टर जी पहुंचे सलाखों के पीछे

Youth India Times
By -
1 minute read
0

12 साल से दूसरे के नाम पर शिक्षक की नौकरी कर रहा था आरोपी
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। खंड शिक्षा अधिकारी पवई की शिकायत पर दर्ज हुए आपराधिक मामले में आरोपित शिक्षक को पवई थाने की पुलिस ने बुधवार को दिन में क्षेत्र के सिकंदरपुर तिराहे से गिरफ्तार कर लिया।
पवई क्षेत्र में नियुक्त खंड शिक्षा अधिकारी पूजा पाठक की लिखित शिकायत पर पवई थाने में विगत 6 अप्रैल 2021को क्षेत्र के हमीरपुर प्राथमिक विद्यालय में सहायक शिक्षक के पद पर तैनात रविशेखर मिश्र पुत्र अशोक कुमार मिश्र निवासी रामनगर कालोनी मड़या पोस्ट खलीलाबाद जनपद संत कबीर नगर के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया। मामले की विवेचना में पता चला कि आरोपी शिक्षक रविशेखर मिश्र का वास्तविक नाम विपिन मिश्र पुत्र रमेश चंद्र मिश्र निवासी ग्राम परमेश्वरपुर थाना जहांगीरगंज जिला अंबेडकरनगर है। जांच के दौरान यह जानकारी भी मिली कि उसने दो लाख रुपए खर्च कर रवि शेखर के नाम से फर्जी तरीके से विगत 18 अगस्त 2010 को बेसिक शिक्षा विभाग में सहायक शिक्षक पद पर नियुक्ति पत्र हासिल कर लिया है। इस प्रकरण के उजागर होने पर आरोपी शिक्षक फरार हो गया। मामले को गंभीरता से लेते हुए खंड शिक्षा अधिकारी की तहरीर पर आरोपी शिक्षक विपिन मिश्र के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया। मामले की जांच क्राइम ब्रांच द्वारा की गई थी। बुधवार को क्राइम ब्रांच में तैनात इंस्पेक्टर शिवकुमार मिश्र एवं यशवंत सिंह ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पवई थाने में तैनात उपनिरीक्षक धर्मेंद्र कुमार की मदद से आरोपी शिक्षक विपिन मिश्र को पवई थाना क्षेत्र में सिकंदरपुर तिराहे से गिरफ्तार कर लिया गया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)
Today | 10, April 2025