आजमगढ़ : फरार प्रेमी युगल ने मंदिर में रचाई शादी

Youth India Times
By -
0

मान मनौव्वल के बाद परिजनों ने भी दिया आशीर्वाद
आजमगढ़। एक दूसरे के साथ जीवन जीने की कसमें खाने वाले प्रेमी युगल अंततः वैवाहिक जीवन की डोर में बंध गए। मान मनौव्वल के बाद नाराज परिजनों ने भी दोनों को उनके सुखमय जीवन का आशीर्वाद दे दिया। बता दें कि ये प्रेमी युगल 24 जनवरी को घर छोड़कर फरार हो गए थे। मामला गंभीरपुर थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार गंभीरपुर थाना क्षेत्र के हरईरामपुर गांव निवासी प्रियंका पुत्री अनिल सरोज व आशीष पुत्र माता प्रसाद से काफी दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था, 24 जनवरी की रात दोनों घर से फरार हो गए। जानकारी होने पर प्रियंका के परिजन काफी खोजबीन किए लेकिन कहीं पता न चल सका। 26 जनवरी को परिजनों द्वारा थाना गंभीरपुर में गुमशुदगी दर्ज कराई, जिसका विवेचना चौकी प्रभारी राकेश तिवारी को सौंपी गई। राकेश तिवारी द्वारा जब उनका मोबाइल ट्रेस किया गया तो दोनों को नेपाल में होना पाया गया।
किसी माध्यम से संपर्क करने पर उन्हें गंभीरपुर थाना बुलाया गया। दोनों के परिजनों को भी सूचना देकर थाने बुलाया गया। काफी देर तक दोनों के बीच पंचायत चली है फिर दोनों के परिजन भी प्रेमी युगल की शादी के लिए राजी हो गए हैं। इसके बाद प्रेमी युगल का बिंद्रा बाजार के राम जानकी मंदिर में विवाह करा दिया गया। परिजनों ने भी उन्हें सुखमय जीवन का आशीर्वाद दिया।
इस मौके पर ग्राम प्रधान श्रीराम उर्फ मुन्ना सरोज, राजेंद्र प्रसाद यादव, रविंद्र यादव ,आलोक राय ,अमित कुशवाहा ,राम मिलन यादव ,अमरजीत यादव तथा वर वधु के परिजन उपस्थित रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)