रिपोर्ट-संजीव राय मऊ। जनपद मऊ मे प्रेमा हॉस्पिटल की लापरवाही के कारण महिला की मौत हो गई। एक तरफ जहां डॉक्टर को भगवान का दूसरा रूप माना जाता है। वहीं पर आज के समय में पैसे के लिए कुछ डॉक्टर जान से खिलवाड़ करना आम हो गया है । घटना मोहम्मदाबाद गोहना थाना क्षेत्र की है जहां पर प्रेमा हॉस्पिटल मे श्यामसुंदर निवासी जहनियापुर थाना क्षेत्र मोहम्मदाबाद द्वारा अपनी पत्नी को रात्रि 1ः00 बजे इमरजेंसी में प्रेमा हॉस्पिटल में भर्ती कराया । डॉक्टर के न होने के बाद भी हॉस्पिटल द्वारा भर्ती कर ली गई । जिसका इलाज कंपाउंडर द्वारा किया जा रहा था । जब इसका विरोध परिजनों द्वारा किया गया तो डॉक्टर के आने की बात कह कर समय टालते रहे । जब सुबह 8ः00 बजे डॉक्टर आए तो तब तक श्याम सुंदर की पत्नी मर चुकी थी । पीड़ित द्वारा आरोप लगाया गया कि मरीज को जाने भी नहीं दिया जा रहा था दूसरे हॉस्पिटल के लिए और श्याम सुंदर की पत्नी के पिता द्वारा बताया गया की उसके दामाद के ऊपर अनर्गल दबाव बनाकर सुलह कराने का प्रयास किया जा रहा है ।