आजमगढ़ : खिरियाबाग बाग! आरटीआई से नया मामला आया सामने
By -
Wednesday, February 01, 20231 minute read
0
विचाराधीन मामले में झूठे सहमति पत्र
बता दें कि खिरिया बाग में किसान आंदोलन के आज 112 दिन पूरे हो गए। प्रदर्शनकारियों ने सरकार से मांग किया कि सरकार को दिल बड़ा करना चाहिए कि और कह देना चाहिए कि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की परियोजना रदद् की जाती है। अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट आज़मगढ़ के लोगों की मांग नहीं थी. सरकारों को जानना चाहिए कि किसानों-मजदूरों का भी सपना होता है. सपनों पर बुलडोजर चलाना अन्याय है और इस अन्याय के खिलाफ खिरिया बाग लड़ेगा. जीने का अधिकार, आजीविका, आवास छीनना मंजूर नहीं है.
Tags: