सपा सांसद की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, सांसद सहित तीन घायल
By -Youth India Times
Tuesday, February 07, 2023
0
रिश्तेदारी से वापस लौटते समय बीती रात हुआ हादसा मुरादाबाद। मुरादाबाद से समाजवादी पार्टी के सांसद डॉ. एसटी हसन की गाड़ी का टायर फटने से डिवाइडर से टकरा गई। सड़क हादसे में डॉ. एसटी हसन, उनकी पत्नी और ड्राइवर जख्मी हो गए। निजी अस्पताल में उपचार के बाद परिजन उन्हें दिल्ली स्थित आवास पर ले गए। हादसा देर रात यूपी से दिल्ली में प्रवेश करते वक्त हुआ। डॉ. एसटी हसन के भाई ने बताया कि सोमवार को सांसद दिल्ली से मुरादाबाद आए थे। यहां उनके एक रिश्तेदार का इंतकाल हो गया था। सोमवार देर रात डॉ. एसटी हसन, पत्नी रिजवान और ड्राइवर के साथ दिल्ली लौट रहे थे। यूपी दिल्ली बॉर्डर के पास दिल्ली में प्रवेश करते ही गाड़ी का टायर फट गया। जिससे गाड़ी बेकाबू होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई। इस हादसे में सांसद, उनकी पत्नी और ड्राइवर जख्मी हो गए। हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और राहगीरों ने वाहन में फंसे तीनों लोगों को बाहर निकाला और पास के ही अस्पताल में भर्ती कराया। उनके भाई ने बताया कि तीनों की हालत ठीक है। प्राथमिक उपचार के बाद डॉ. एसटी हसन और उनकी पत्नी दिल्ली स्थित आवास चले गए हैं।