तेरा करा दूंगा एनकाउंटर, श्रद्धा की तरह पत्नी के करूंगा टुकड़े-टुकड़े’ एटा। उत्तर प्रदेश के एटा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां शादी के बाद महिला अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। इस पर आक्रोशित पति ने दिल्ली की श्रद्धा की तरह उसके 15 टुकड़े करने की धमकी दी। साथ ही अपने दरोगा पिता से प्रेमी का एनकाउंटर कराने की बात कही। प्रेमी की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। जांच कर रही है। मामला अवागढ़ थाना क्षेत्र के अवागढ़ कस्बा का है। यहां के आगरा रोड निवासी शुभम राजपूत ने थाने में तहरीर दी। बताया कि शहर कोतवाली क्षेत्र के पीपल अड्डा निवासी सचिन की शादी कोतवाली देहात क्षेत्र के एक गांव में हुई थी। उसके पिता झब्बूलाल राजपूत उर्फ कालीचरन पुलिस में एसआई के पद पर तैनात हैं। बताया कि सचिन ने मेरे फोन में कॉल किया। कहा कि सचिन फोन पर कहा कि उसके पिता के मंत्री, विधायकों और अधिकारियों से अच्छे संबंध हैं। इसके चलते वह उसका इनकाउंटर करा देगा। साथ ही अपनी पत्नी की हत्या कर देगा और दिल्ली की श्रद्धा की तरह 15 टुकड़े करेगा। कहा कि एनकाउंटर के पूरे कागज तैयार कराकर जल्द ही उसे निपटा देगा। तहरीर में बताया कि वह एक छात्र है और उसकी हत्या कराई जा सकती है। इस पूरी वार्ता की उसके पास कॉल रिकार्डिंग भी है। पुलिस ने रिकार्डिंग और तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी फूल सिंह ने बताया कि सचिन की शादी कोतवाली देहात क्षेत्र के एक गांव में हुई थी। शादी के बाद महिला अपने प्रेमी के साथ चली गई। सचिन ने पत्नी का अपहरण करने का मुकदमा शुभम के खिलाफ दर्ज कराया है। इसी को लेकर दोनों के बीच फोन पर वार्ता हुई है। इसकी रिकॉर्डिंग दी गई है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।