शादी के जोड़े में फंदे से झूलती मिली युवती लाश

Youth India Times
By -
0

बीती रात जयमाल के बाद हुई थी लापता
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के जिले कुशीनगर में शादी के जोड़े में फंदे से झूलती युवती की लाश मिली. हैरान कर देने वाला मामला चौरा खास थाना क्षेत्र के कोइलसवा बुजुर्ग गांव का है जहाँ सोमवार की सुबह फंदे से झूलती युवती की लाश मिली। शादी के जोड़े में शव देखकर परिजन सन्न रह गए। रविवार की रात से युवती जयमाल के बाद से लापता थी। तभी से परिजन उसकी तलाश कर रहे थे।
मिली जानकारी के अनुसार कोइलसवा बुजुर्ग के बिंद टोला निवासी उदय नाथ की बेटी नीतू (19) की शादी रविवार की रात तिथि थी। बरात आने के बाद लोगों ने धूमधाम से स्वागत किया। इसके बाद जयमाल हुआ। जयमाल के बाद शादी की बाकी रस्म पूरी हो पाती। इसके पहले ही नीतू घर से लापता हो गई। परिजनों ने रात में उसकी काफी तलाश की पर कुछ पता नहीं चला। सोमवार को उसका शव गांव से पश्चिम नदी के किनारे बरगद के पेड़ से लटका हुआ मिला। परिजनों की सूचना पर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)