पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा हरदोई। हरदोई पुलिस में तैनात सिपाही के खिलाफ विकासनगर कोतवाली में दुराचार का मुकदमा दर्ज किया गया है। यह आरोप रिश्ते की बहू ने लगाया है। विकासनगर में ही महिला ने वीडियो बना कर ब्लैकमेल किए जाने की एफआईआर दर्ज कराई है। इन्दिरानगर में नौकरी का झांसा देकर युवती के साथ दुराचार करने का मुकदमा दर्ज हुआ है। जानकीपुरम निवासी महिला के मुताबिक वह नानी सास की तीमारदारी के लिए विकासनगर स्थित घर गई थी। वहां पर पति के मौसा आए थे। जो सिपाही के पद पर हरदोई में तैनात हैं। पीड़िता के अनुसार 23 फरवरी की रात वह कमरे में थी। इस बीच मौसा ससुर उसके कमरे में आ गए। आरोपी ने बहू के साथ गलत काम किया। इंस्पेक्टर विकासनगर अजय नारायण सिंह के मुताबिक आरोपी सिपाही के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।