आजमगढ़: तीन गोवंशों के सिर मिले, इलाके में आक्रोश

Youth India Times
By -
0

शांति व्यवस्था के लिए एलर्ट हुई खाकी
निजामाबाद क्षेत्र के बड़हरिया गांव की घटना
रिपोर्ट-शाहआलम फराही
आजमगढ़। निजामाबाद थाना क्षेत्र के बड़हरिया गांव के सिवान में शुक्रवार की सुबह तीन गोवंशों के कटे सिर मिलने से इलाके के लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया। इसकी जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मवेशियों के सिर को कब्जे में लेकर जेसीबी की मदद से गड्ढा खुदवाकर उन्हें दफना दिया। क्षेत्र में उपजे आक्रोश को देखते हुए पुलिस एलर्ट मोड पर चौकसी बरत रही है।
बताते हैं कि बड़हरिया गांव के सिवान की ओर गए ग्रामीणों ने शुक्रवार की सुबह तीन गोवंशों का धड़विहीन सिर देख इसकी जानकारी गांव के लोगों को दी। सूचना पाकर मौके पर काफी संख्या में लोग जुट गए। लोगों ने घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने सिवान में मिले मवेशियों के सिर को कब्जे में ले लिया। गोहत्या की खबर क्षेत्र में जंगल की आग की तरह फैली और इलाके में इस घटना को लेकर आक्रोश व्याप्त हो गया। पुलिस ने कब्जे में लिए गए मवेशियों के सिर को स्थानीय कुंवर नदी के किनारे जेसीबी से गड्ढा खुदवाकर उन्हें दफना दिया। ग्रामीणों की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए पुलिस गो हत्या करने वालों की पहचान करने में जुट गई है। इलाके में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए पुलिस चौकसी बढ़ा दी गई है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)