होश में आने पर घर पहुंची पीड़िता, मां ने थाने पर दी तहरीर आजमगढ़। अहरौला थाना क्षेत्र की रहने वाली एक नाबालिग को अपहृत कर दो लोगों ने सामूहिक दुष्कर्म किया। देर रात होश में आने पर पीड़िता ने घर पहुंच कर आपबीती परिजनों को बताई। मां की तहरीर पर पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है। पुलिस को दी तहरीर में पीड़िता की मां ने बताया कि उसकी नाबालिग पुत्री मंगलवार को दिन में खेत गई हुई थी। इसी दौरान दो व्यक्ति आए और उसे नशीला पदार्थ सुंघा कर बेहोश कर दिया। इसके बाद अपहृत कर गांव से कुछ दूरी पर स्थित एक जंगल में ले गए और दुष्कर्म किया। बेहोशी की हालत में उसे मौके पर छोड़ कर फरार हो गए। देर शाम तक बच्ची के घर वापस न लौटने पर परिजन उसकी तलाश में जुट गए थे। रात लगभग नौ बजे बच्ची को होश आया तो वह किसी तरह घर पहुंची और आपबीती बताया। महिला की तहरीर पर बुधवार की देर शाम तक मुकदमा दर्ज नहीं हुआ था। प्रभारी इंचार्ज धनराज सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है। जांच पड़ताल की जा रही है। जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।