आजमगढ़ : श्याम महोत्सव के तहत निकली भव्य निशान यात्रा

Youth India Times
By -
0

नगर की सड़कों पर देखने को मिला होली जैसा माहौल
आजमगढ़। फागन मास के अवसर पर श्री राणी सती श्याम भक्त मंडल द्वारा आयोजित श्याम महोत्सव के तहत आज भव्य निशान यात्रा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मारवाड़ी धर्मशाला में भक्तों द्वारा निशान पूजन किया गया। शीश के दानी श्री श्याम प्रभु इस यात्रा में सबसे आगे श्री खाटू श्याम प्रभु की सुसज्जित रथ पर नैनाभिराम मनमोहक झांकी दिल्ली से आए कलाकार द्वारा सजाई गई। वैसे तो होली में अभी हफ्ते भर का समय है लेकिन आज नगर की सड़कों पर होली का माहौल लोगों को देखने को मिला जिससे निशान यात्रा गुजरती सड़कें अबीर गुलाल से सराबोर हो जाती, होली व श्री श्याम प्रभु के मनमोहक गीतों पर भक्तगण अबीर-गुलाल उड़ाते हुए तो दूसरी तरफ महिला पुरुष बच्चे हाथों में निशान हुए इस प्रकार झूमते-नाचते चल रहे थे। बाजे गाजे के साथ निकाली गई निशान यात्रा मारवाड़ी धर्मशाला से आरंभ होकर जमा मस्जिद, पुरानी कोतवाली, चौक, मातबरगंज, बड़ादेव होते हुए बिन्नानी गार्डन पहुंची। 

इस बीच श्रद्धालुओं द्वारा जगह-जगह भक्तों के लिए जलपान की व्यवस्था की गई थी। बिन्नी गार्डन यात्रा पहुंचने पर श्याम प्रभु की आरती व प्रसाद वितरण के साथ इस निशान यात्रा का समापन हुआ। निशान यात्रा की जानकारी देते हुए मंडल के मंत्री परितोष रूंगटा बंटी ने बताया कि पूजन के उपरांत निशान को ब्याने गार्डन स्थित मंदिर में आज के लिए रख दिया जाएगा। पुनः 1 मार्च को अपने अपने साधन व ट्रेन द्वारा निशान भक्तों लेकर रींगस पहुंचेंगे, जहां पुनः पूजन के उपरांत भक्त पैदल 18 किलोमीटर की यात्रा कर श्री खाटू श्याम प्रभु के मंदिर पहुंचेंगे जहां निशान को अर्पित कर यह यात्रा पूर्ण रूप से पूरी होगी।
निशान यात्रा में शोभित अडूकिया, अभिषेक खंडेलिया, सौरभ डालमिया, मोनू अग्रवाल अजीत रुंगटा शंभू जालान, प्रत्यूष डालमिया, अशोक रुंगटा, आशुतोष रुंगटा, मानस, अंशु गोयल, प्रदीप बैरसिया, अरुण रुंगटा, संजय डालमिया, योगेश शर्मा, अनमोल शर्मा आदि सहित सैकड़ों महिलाएं व बच्चे शामिल रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)