आजमगढ़ : श्याम महोत्सव के तहत निकली भव्य निशान यात्रा
By -
Sunday, February 26, 2023
0
नगर की सड़कों पर देखने को मिला होली जैसा माहौल
इस बीच श्रद्धालुओं द्वारा जगह-जगह भक्तों के लिए जलपान की व्यवस्था की गई थी। बिन्नी गार्डन यात्रा पहुंचने पर श्याम प्रभु की आरती व प्रसाद वितरण के साथ इस निशान यात्रा का समापन हुआ। निशान यात्रा की जानकारी देते हुए मंडल के मंत्री परितोष रूंगटा बंटी ने बताया कि पूजन के उपरांत निशान को ब्याने गार्डन स्थित मंदिर में आज के लिए रख दिया जाएगा। पुनः 1 मार्च को अपने अपने साधन व ट्रेन द्वारा निशान भक्तों लेकर रींगस पहुंचेंगे, जहां पुनः पूजन के उपरांत भक्त पैदल 18 किलोमीटर की यात्रा कर श्री खाटू श्याम प्रभु के मंदिर पहुंचेंगे जहां निशान को अर्पित कर यह यात्रा पूर्ण रूप से पूरी होगी।
Tags: