बोलेरो में सवार तीन लोग गाड़ी मौके पर छोड़कर फरार आजमगढ़। निजामाबाद थाना क्षेत्र के फरिहा बाजार के पास रविवार की रात करीब आठ बजे अनियंत्रित बोलेरो की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। घटना के बाद बोलेरो में सवार तीन लोग गाड़ी मौके पर छोड़कर फरार हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची। मृत युवकों के घरवालों को सूचना देकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया। सरायमीर थाना क्षेत्र के खरेवां मोड़ निवासी राजेश वनवासी (24) पुत्र झिनक और पिंटू वनवासी (23) पुत्र घूरहू रविवार रात करीब आठ बजे बाइक से रानी की सराय की तरफ से सरायमीर की ओर जा रहे थे। फरिहा चौक के पास स्थित पेट्रोलपंप के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार अनियंत्रित बोलेरो ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। अस्पताल ले जाते समय दोनों की मौत हो गई। उधर, हादसे के बाद बोलेरो में सवार तीन लोग गाड़ी छोड़कर भाग निकले। घटना की सूचना मिलने पर निजामाबाद थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। मृत लोगों की पहचान कर घरवालों को सूचना दी। इसके बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। खबर पाकर रोते-बिलखते परिवारीजन पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे। प्रभारी निरीक्षक निजामाबाद राजेंद्र सिंह ने बताया कि बोलेरो को कब्जे में ले लिया गया है। उसके मालिक के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।