Mau : जिलाधिकारी की अध्यक्षता में धान खरीद की अद्यतन स्थिति के संबंध में समीक्षा बैठक संपन्न

Youth India Times
By -
0

पी.सी.एफ.द्वारा संचालित क्रय केंद्रों से धान उठान की कार्यवाही शीघ्र पूर्ण करने के दिए निर्देश
Report- Sanjeev Rai
Mau. आज जिलाधिकारी अरुण कुमार की अध्यक्षता में धान खरीद की अद्यतन स्थिति के संबंध में समीक्षा बैठक संपन्न हुई।
बैठक के दौरान डिप्टी आर.एम.ओ. विपुल सिन्हा ने बताया कि जनपद के 50 धान क्रय केंद्रों मे से वर्तमान में खाद्य विपणन विभाग द्वारा संचालित धान क्रय केंद्रों पर ही खरीद हो रही है, जो 28 फरवरी तक चलेगी। शेष एजेंसियों द्वारा संचालित क्रय केंद्रों पर धान क्रय का कार्य गत माह से ही बंद है।उन्होंने बताया कि खाद्य विपणन विभाग द्वारा संचालित धान क्रय केंद्रों के निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष 100% खरीद का कार्य पूर्ण हो चुका है। अन्य एजेंसियों द्वारा संचालित धान क्रय केंद्रों के माध्यम से उनके लिए निर्धारित लक्ष्यों के सापेक्ष कम धान खरीद के कारण अब तक जनपद के लिए निर्धारित लक्ष्य का कुल 75.33 प्रतिशत धान खरीद का कार्य हुआ है। उन्होंने बताया कि क्रय केंद्रों से धान डिलीवरी का कुल प्रतिशत 91.36 है जिसमें सबसे कम 79.23% पीसीएफ द्वारा संचालित क्रय केंद्रों का है। पीसीएफ द्वारा संचालित धान क्रय केंद्रों से मिलो को धान डिलीवरी की स्थिति सबसे खराब होने पर जिलाधिकारी ने इस माह के अंत तक धान डिलीवरी की कार्यवाही पूर्ण करने के निर्देश पीसीएफ के जिला प्रबंधक को दिए।साथ ही उन्होंने राइस मिलों को पर्याप्त मात्रा में बोरो की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा,जिससे सीएमआर की स्थिति में सुधार हो सके एवम् क्रय केंद्रों से धान उठान की कारवाई शीघ्र पूर्ण की जा सके।अन्यथा की स्थिति में उन्होंने कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी। खाद एवं रसद विभाग के कार्यों की समीक्षा के दौरान संबंधित अधिकारी ने बताया कि माह के प्रारंभ में कुल रिक्त दुकानों की संख्या 3 थी,जिनमें से 2 रिक्त दुकानों में माननीय न्यायालय से स्थगन आदेश पारित होने के कारण उनकी नियुक्ति नहीं हो पाई है। मात्र एक दुकान रिक्त है जिसकी शीघ्र ही नियुक्ति हो जाएगी। जिलाधिकारी ने समस्त आवश्यक कार्यवाही करते हुए रिक्त दुकानों की नियुक्ति शीघ्र करने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए। उन्होंने वर्तमान माह में खाद्यान्न वितरण की स्थिति की भी जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए।
बैठक के दौरान डिप्टी आरएमओ विपुल सिन्हा, पीसीएफ के जिला प्रबंधक एवं खाद्य तथा रसद विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)