मऊ : प्रतियोगिता में स्पोर्ट्स स्टेडियम ए की टीम ने स्टेडियम बी को 1-0 से पराजित किया

Youth India Times
By -
0


रिपोर्ट-मुरली मनोहर पाण्डेय
मऊ। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के के उपलक्ष्य में जिला प्रशासन के सहयोग से जिला खेल कार्यालय, मऊ द्वारा जिला स्तरीय महिला हॉंकी प्रतियोगिता आयोजन किया गया। उक्त प्रतियोगिता का शुभारम्भ समर बहादुर सरोज, जिला प्रोबेशन अधिकारी, मऊ द्वारा खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर किया गया। उक्त प्रतियोगिता में स्पोर्ट्स स्टेडियम ए की टीम ने स्टेडियम बी को 1-0 से पराजित किया। तदुपरान्त जिला स्तरीय महिला एथलेटिक्स प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसका शुभारम्भ समर बहादुर सरोज, जिला प्रोबेशन अधिकारी, मऊ द्वारा खिलाड़ियों को हरी झण्डी दिखाकर किया गया। उक्त प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण का कार्य दिनांक 21 मार्च, 2023 को होगा।
इस अवसर पर श्रीमती निशी सब्बरवल, श्रीमती रेनू पाण्डे, विधि सह परिविक्षा अधिकारी, श्रीमती चन्दा साहनी, बाल संरक्षण अधिकारी, श्रीमती संध्या सिंह, वन स्टाप सेन्टर मैनेजर, श्रीमती अर्चना राय, महिला कल्याण अधिकारी, ओमेन्द्र सिंह, संजय कुमार सिंह, श्रीमती रीमा यादव, श्रीमती आशा, श्रीमती संगीता सिंह, राजीव कुमार जायसवाल, भूपेन्द्रवीर सिंह, सहित काफी संख्या में गणमान्य नागरिक एवं खिलाड़ी उपस्थित रहे। अन्त में मुकेश कुमार सब्बरवाल, उप क्रीड़ा अधिकारी, द्वारा मुख्य अतिथि, एवं अन्य अतिथियों के साथ गणमान्य नागरिकों एवं खिलाड़ियों का हार्दिक आभार व्यक्त किया गया।

Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)