रिपोर्ट-मुरली मनोहर पाण्डेय मऊ। माननीय उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण,लखनऊ के निर्देशन में माननीय अध्यक्ष/जनपद न्यायाधीश रामेश्वर एवं अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,मऊ अभिनय कुमार मिश्रा के मार्गदर्शन में प्री-लिटिगेशन स्तर पर बैंक के ऋण वसूली सम्बन्धी मामलों के निस्तारण हेतु विशेष लोक अदालत का आयोजन किया गया। उक्त विशेष प्री-लिटिगेशन बैंक लोक अदालत में जनपद के विभिन्न बैंकों द्वारा कुल 129 वादों का निस्तारण किया गया तथा रु0 10081017 की समझौता राशि वसूल की गयी। साथ ही अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव, अभिनय कुमार मिश्रा बताया गया कि दिनांक 20 मार्च 2023, 21 मार्च 2023 एवं 22 मार्च 2023 को जिला कारागार में जेल विशेष लोक अदालत का आयोजन किया जाना सुनिश्चित है। जिसमें बन्दियों के मामलों का निस्तारण मजिस्ट्रेट द्वारा जुर्म स्वीकारोक्ति के आधार पर किया जायेगा।