आजमगढ़ः 170 छात्र छात्राओं द्वारा कैंडल जला कर ली गई शपथ
By -Youth India Times
Monday, March 06, 2023
0
नर्सिंग का पेशा मानवीय सेवा का सबसे बड़ा क्षेत्र है- विशाल जयसवाल वेदांता स्कूल आफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल साइंस में लैंप लाइटिंग और ओथ टेकिंग सेरिमनी आयोजित हुई आजमगढ। वेदांता स्कूल आफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल साइंस में लैंप लाइटिंग और ओथ टेकिंग सेरिमनी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य चिकित्साधिकारी व अन्य अतिथियों को वेदांता स्कूल आफ नर्सिंग कालेज के प्रबंधन ने स्वागत किया। इसके बाद वेदांता ग्रुप के चेयरमैन डॉक्टर शिशिर जयसवाल द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का आगाज किया। कार्यक्रम के शुभारंभ के बाद कुल 170 छात्र छात्राओं द्वारा कैंडल जला कर शपथ ग्रहण किया, जिसमें छात्राओं ने मानव सेवा, दृढ़ता, कर्तव्यनिष्ठा और समर्पण की भावना रखने की शपथ ली। मुख्य चिकित्साधिकारी आई एन तिवारी ने उनके कर्तव्य का बोध कराया। वही ज़ी एनएम थर्ड ईयर की वेदांगी राय, रक्षिता, संध्या मौर्य प्रथम स्थान को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया । इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम व फूलो की होली भी खेली गई।
इस दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी ने कहा कि नर्सिंग एक ऐसा क्षेत्र है जो सीधे इंसानियत की सेवा से जुड़ा है। पीड़ित मानवता की सेवा, ईश्घ्वर की सेवा है। वही वेदांता ग्रुप के निदेशक विशाल जायसवाल ने बताया कि कैंपिंग व ओथ सेरेमनी का कार्यक्रम आयोजित हुआ। छात्रों को बधाई देते हुए उन्होने उनके आने वाले भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि नर्सिंग का पेशा मानवीय सेवा का सबसे बड़ा क्षेत्र है। नवजात बच्चे से लेकर वृद्ध - बुजुर्ग की सेवा का जो अवसर नर्सिंग के क्षेत्र में मिलता है वह कहीं नहीं मिलता है। इस अवसर पर एडिशनल सीएमओ वाई के राय और संजय कुमार , अरविंद जायसवाल, आलोक जयसवाल, विशाल जायसवाल, रित्विक जयसवाल, डॉक्टर मनीष त्रिपाठी, डॉ राजाराम यादव, डॉक्टर एस के ध्रुव, श्रीमती पूनम शुक्ला, डॉक्टर नवनीत जायसवाल, रीना पांडे, प्रधानाध्यापक डॉक्टर विपिन यादव, ऋतु जयसवाल, अमृता जायसवाल, रिचा जयसवाल, साधना, रूबी यादव , सौरव यादव, कल्पना राय, गरिमा कुमारी, सरिता , विपुल सिंह, मनोज यादव, लाल बहादुर त्यागी,राधेश्याम, कमलेश मौर्य, चंद्रभान चौहान, चंद्रमौली मौर्य, सतीश चंद, रामचरित्र चौहान आदि लोग उपस्थित रहे।