मऊ : 245 जोड़ों ने अपने जीवन साथी के साथ रहने की खाई कसमें

Youth India Times
By -
2 minute read
0

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह शांतिपूर्ण हुआ संपन्न
मुख्य विकास अधिकारी ने वैवाहिक कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित कर किया शुभारंभ
रिपोर्ट-संजीव राय
मऊ। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना अंतर्गत सामूहिक विवाह कार्यक्रम मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत नगर के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट परिसर में संपन्न हुआ। वैवाहिक कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य विकास अधिकारी साथ में जिला समाज कल्याण अधिकारी अनुज कुमार द्वारा डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। उन्होंने वर-वधू को आवश्यक वस्तुएं देकर उनके वैवाहिक जीवन के उज्जवल भविष्य के साथ-साथ वर वधु को सुखद जीवन के लिए आशीर्वाद दिए। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना अंतर्गत समाज के असहाय परिवारों के बच्चियों का इस योजना के माध्यम से सामूहिक विवाह करा जाता है। इस योजना में प्रत्येक जोड़े को 10 हजार का सामग्री उपहार स्वरूप तथा 35 हजार नगद लड़की के खाते में एवं 06 हजार रुपये प्रत्येक जोड़ों के व्यवस्था आदि में खर्च किए जाते हैं। इस तरह से कुल 51 हजार रुपये प्रत्येक जोड़े पर सरकार द्वारा दिया जाता है। आज जनपद में कुल 245 जोड़ों की शादी कराई गई। जिसमें विकास खंड परदहा से 23, कोपागंज से 23, घोसी से 20, बडरॉव से 43, दोहरीघाट से 16, फतेहपुर मंडाव से 16, रतनपुरा से 24, रानीपुर से 36, मोहम्मदाबाद गोहना से 40 एवं नगर पालिका परिषद से 04 जोड़ें वैवाहिक कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। सभी जोड़ों ने वैवाहिक कार्यक्रम में उपस्थित होकर अपने जीवन साथी के साथ रहने की कसमें खाई। उपस्थित वर-वधू को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का प्रमाण पत्र जिला समाज कल्याण अधिकारी अनुज कुमार द्वारा देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान सुधीर सागर, देवानंद देव महुआ टी0वी0 चैनल, धर्मेंद्र तिवारी द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया, एवं मंच का संचालन अरविंद कुशवाहा ने किया। उक्त अवसर पर खंड विकास अधिकारी दिवाकर सिंह, लेखाकार समाज कल्याण अरुण कुमार, ए0डी0ओ0 कोआपरेटिव मुन्नी लाल चौहान, वरिष्ठ लिपिक राजेश कुमार, ए0डी0ओ0 समाज कल्याण जगदीश यादव सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी एवं वर वधु के अभिभावक उपस्थित रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)
Today | 15, April 2025