55 व्यक्तियों के विरूद्ध 151 सीआरपीसी की कार्यवाही
आजमगढ़। पुलिस द्वारा अपराधियों के विरूद्ध जीरो टालरेन्स की पॉलिसी के अन्तर्गत अभियान चलाया गया, जिसमें बीती रात्रि सभी के यहां दबिश दी गयी। दबिश के दौरान आजमगढ़ पुलिस के द्वारा 51 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। जिसमें 35 वारण्टी, 06 एनडीपीएस एक्ट/आर्म्स एक्ट तथा विभिन्न मुकदमों में वांछित 10 अभियुक्त शामिल हैं। 55 व्यक्तियों के विरूद्ध 151 सीआरपीसी की कार्यवाही की गयी। जिसमें नगर क्षेत्र से 28 तथा देहात क्षेत्र से 27 व्यक्तियों के विरूद्ध 151 सीआरपीसी की कार्यवाही की गयी। अपर पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र लाल ने बताया कि पुलिस का यह अभियान जारी रहेगा जिससे कि आगामी त्यौहारों को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करवाया जा सके।