लखनऊ। यूपी सरकार ने रविवार को देर शाम छह जिलों के एसपी समेत 11 आईपीएस अफसरों का तबादला कर दिया। इसमें बरेली, बिजनौर, बागपत, बस्ती, ललितपुर व हमीरपुर में नए एसपी तैनात किए गए हैं। वाराणसी रेंज के आईजी के सत्यनारायण को आईजी सीबीसीआईडी मुख्यालय लखनऊ, डीआईजी एसएसपी बरेली अखिलेश कुमार चौरसिया को डीआईजी वाराणसी रेंज, 11वीं वाहिनी पीएसी सीतापुर के सेनानायक प्रभाकर चौधरी को एसएसपी बरेली, एसपी बागपत नीरज कुमार जादौन को एसपी बिजनौर, एएसपी मुजफ्फरनगर अर्पित विजयवर्गीय को एसपी बागपत, बीमार चल रहे एसपी बिजनौर दिनेश सिंह को डीजीपी मुख्यालय से संबद्ध रखते हुए इलाज के लिए कमिश्नरेट गाजियाबाद, एसपी बस्ती आशीष श्रीवास्तव को डीजीपी मुख्यालय से संबद्ध, एसपी ललित गोपाल कृष्ण चौधरी को एसपी बस्ती, अपर पुलिस उपायुक्त प्रयागराज अभिषेक कुमार अग्रवाल को एसपी ललितपुर, एसपी हमीरपुर शुभम पटेल को प्रतीक्षारत करते हुए डीजीपी मुख्यालय लखनऊ से संबद्ध तथा अपर पुलिस उपायुक्त सहायक पुलिस उपायुक्त गाजियाबाद कमिश्नरेट दीक्षा शर्मा को एसपी हमीरपुर के पद पर स्थानान्तरित किया गया है।