मऊ : विश्व भर में लगभग 600000 लोग हर साल तंबाकू के सेवन से अपनी जान गवाते हैं-बिपिन चन्द्र राय

Youth India Times
By -
0

रिपोर्ट-मुरली मनोहर पाण्डेय
मऊ। कमपोजिट विद्यालय कसारा विकासखंड कोपागंज जनपद मऊ में श्री साईं अरुण सामाजिक विकास एवं ग्रामोद्योग प्रशिक्षण संस्थान द्वारा तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को तंबाकू संबोधित करते हुए बिपिन चंद्र राय ने कहा कि विश्व भर में लगभग 600000 लोग हर साल तंबाकू के सेवन से अपनी जान गवाते हैं वही 6.5 सेकंड में धूम्रपान करने वाले व्यक्ति की मौत होती है। लगभग हर साल 900000 भारतीय तंबाकू सेवन से मरते हैं जो लोग एड्स और मलेरिया से होने वाली मौतों से अधिक है प्रतिदिन 22 सौ से अधिक भारतीय तंबाकू सेवन करने से मरते हैं भारत में कैंसर से मरने वाले 100 रोगियों में 40 तंबाकू के प्रयोग के कारण मरते हैं ध्रुव पान के अलावा तंबाकू सेवन कई प्रकार है जैसे खैनी हुक्का गुटका तंबाकू युक्त मावा मसाला मिस्त्री एवं गुलाल बीड़ी बीड़ी सिगरेट की तरह हानिकारक है।

 श्री राय ने जानकारी देते हुए कहा कि 12 से 16 वर्ष से ही तंबाकू सेवन करने से नपुंसकता होती है तंबाकू नियंत्रण 2013 का जिक्र करते हुए कहा कि धारा 4 के अंतर्गत सार्वजनिक जगहों पर जैसे सामा सिनेमाघर अस्पताल रेलवे भवन रेलवे प्रतीक्षालय मनोरंजन शासकीय कार्यालयों न्यायालय परिसर शिक्षण संस्थाओं में धूम्रपान करना अपराध है जिसमें अर्थ दंड एवं कारावास का प्रावधान है कार्यक्रम में तंबाकू नियंत्रण प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया कार्यक्रम में बच्चों ने संकल्प लिया कि हम धूम्रपान एवं तंबाकू उत्पादन का सेवन नहीं करेंगे हम सभी स्वयं एवं समाज को तंबाकू से दूर रखेंगे एवं समाज में होने वाले 36 से बचाएंगे कार्यक्रम में संस्था की सचिव सीमा पांडे प्रिंस प्रजापति समय बच्चे एवं अभिभावकों ने अपना विचार रखा।

Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)