मऊ : वर्षा से प्रभावित बीमित कृषक 72 घंटे के अंदर टोल फ्री नंबर पर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ लेने हेतु करें शिकायत
By -Youth India Times
Monday, March 20, 2023
0
रिपोर्ट-मुरली मनोहर पाण्डेय मऊ। जिला कृषि अधिकारी उमेश कुमार ने बताया कि दिनांक 18 मार्च 2023 को जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में वर्षा व तेज हवा के किसानों की फसलें प्रभावित हुई है। प्रधानमन्त्री फसल बीमा योजनान्तर्गत जनपद मऊ में गेंहू की फसल अधिसूचित है तथा जनपद में फसल बीमा हेतु एग्रीकल्चर इन्श्योरेन्स कम्पनी लिमिटेड नामित है। प्रभावित कृषक तत्कालिक सहायता हेतु 72 घण्टे के अन्दर टोल फ्री नम्बर 1800-889-6868 पर तत्काल शिकायत दर्ज करायें जिससे आपकी फसल की क्षति का आकलन कराकर क्षतिपूर्ति दिलायी जा सके। सभी प्रभावित बीमित कृषक अपनी लिखित शिकायत भी कृषि विभाग के जनपद / विकास खण्ड स्तरीय कार्यालय तथा सम्बन्धित बैंक शाखा तथा क्राप इन्श्योरेन्स ऐप के माध्यम से भी शिकायत दर्ज करा सकते हैं, साथ ही अपने सम्बन्धित तहसील स्तरीय फसल बीमा कम्पनी के प्रतिनिधि से सम्पर्क स्थापित कर फसल की क्षति की सूचना तहसीलवार दे सकते हैं। फसल बीमा प्रतिनिधि का नाम अभिषेक यादव तहसील सदर 8299432391, प्रदीप कुमार त्रिपाठी तहसील घोसी 6386251460, सकलदीप गोंड़ मोहम्दाबाद गोहाना 9838502583 एवं आशीष पांडेय 9838988998 पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं।