आजमगढ़ : गैगेस्टरों के दो आरोपियों के घर धारा 82 की नोटिस चस्पा
By -Youth India Times
Wednesday, March 22, 2023
0
गैंग बनाकर अवैध शराब की करते थे तस्करी आजमगढ़। तरवां पुलिस ने दो फरार गैगेस्टरों के घर डुगडुगी बजवाकर धारा 82 की नोटिस चस्पा की। पुलिस के अनुसार गैंगेस्टर एक्ट थाना बरदह की विवेचना थानाध्यक्ष बसन्त लाल के द्वारा सम्पादित की जा रही थी। आरोपी अमित कुमार उर्फ भैया लाल निषाद पुत्र रामबधाई उर्फ बैजू सा0 पटना थाना खानपुर जनपद गाजीपुर व रूदलराम पुत्र शिवमुनी राम सा0 हरिदासपुर काशी थाना सादियाबाद जनपद गाजीपुर के घर तथा मिलने वाले स्थानों पर कई बार दबिश दी गयी, पर वे नहीं मिले। कोर्ट के आदेशानुसार मंगलवार को उ0नि0 जावेद अख्तर मय हमराह द्वारा दोनों आरोपियों के मकान के दरवाजे पर डुगडुगी बजवाकर नोटिस 82 सीआरपीसी को चस्पा किया गया। पुलिस के अनुसार दोनो आरोपियों द्वारा गैंग बनाकर अवैध शराब की तस्करी की जा रही थी। जिसके संदर्भ में पूर्व में थाना मेहनगर में अभियोग दर्ज कर कार्यवाही की गयी थी तथा इनकी गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु गैगेंस्टर एक्ट की कार्यवाही की गयी थी। लगातार दबिश के पश्चात दोनो आरोपी फरार चल रहे है।