Azamgarh : बारह दिन पूर्व रहस्यमय ढंग से गायब छात्र का नहीं मिला कोई सुराग

Youth India Times
By -
0

एक मार्च को घर से रिश्तेदारी में शादी में शामिल होने के लिए निकला था
आजमगढ़। मुबारकपुर थाना क्षेत्र के अतरडीहा गांव के बीए प्रथम वर्ष का छात्र 22 वर्षीय रवि मौर्य पुत्र स्व.श्यामराज मौर्य एक मार्च को रिश्तेदारी में शादी समारोह के लिए निकला और रहस्यमय ढंग से गायब हो गया। शादी समारोह में न पहुंचने व दूसरे दिन घर न आने पर छात्र की परिजनों ने काफी खोजबीन करने के बाद स्थानीय थाने तहरीर देकर मुकदमा कराया था। बारह दिन बीत जाने के बाद छात्र की कहीं पता न चलने से परिजन काफी परेशान है।
मुबारकपुर थाने के अतरडीहा गांव के 22 वर्षीय रवि मौर्य पुत्र स्व श्यामराज मौर्य बीए प्रथम वर्ष छात्र है। माता पिता का बीस साल पहले निधन हो चुका है। रवि अपने दो बहनों में एकलौता भाई था। मां बाप के निधन के बहनों में लालन पालन किया। बड़ी बहन संगीता मौर्या ने बताया कि एक मार्च को जमुडी गांव में रिश्तेदारी में शादी समारोह में निमंत्रण लेकर घर से निकला था। वह शादी में नहीं पहुंचा और अभी तक घर नहीं आया। रवि के घर न लौटने से बहनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है। एसओ राजकुमार सिंह ने बताया कि छात्र की गुमशुदगी दर्ज कर खोज की जा रही है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)