मऊ : जमीनी विवाद में रॉड से चाचा को उतारा मौत के घाट

Youth India Times
By -
0

खून से लथपथ हुई सड़क, मचा कोहराम
मऊ। मधुबन थाना क्षेत्र के तहसील गली में जमीनी विवाद को लेकर भतीजे ने चाचा को रॉड से मारकर घायल कर दिया। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। वहीं घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया। उधर सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। होली के एक दिन पहले घटी घटना से पूरे मधुबन बाजार में हड़कंप की स्थिति बन गई। पुलिस आरोपी के छोटे भाई और पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी है। मधुबन थाना क्षेत्र के ऊसरी छपरा गांव निवासी अभिमन्यु राजभर (55) पुत्र स्व.लेखू राजभर का मधुबन के तहसील गली में पैतृक मकान है। इसको लेकर अभिमन्यु और उसके छोटे भाई लक्ष्मण में विवाद पहले से चला आ रहा है। मंगलवार की शाम करीब पांच बजे इसी बात को लेकर दोनों भाई में कहासुनी होने लगा। बात बढ़ने पर दोनों पक्ष एक दूसरे से विवाद कर बैठे।
इस दौरान लक्ष्मण का बड़ा पुत्र नवीन ने रॉड से अपने चाचा के सिर पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी फरार हो गया। वहीं घटना के समय आस पास के लोगों ने मधुबन एसओ अब्दुल वाहिद पुलिस बल के साथ पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। साथ ही आरोपी के पिता तथा उसके छोटे भाई को हिरासत में लेकर थाने ले आई। घटना के संबंध में सीओ अभय कुमार सिंह का कहना है कि मामला संज्ञान में है, आरोपी की तलाश की जा रही है। चर्चा रही कि दोनों भाईयों के बीच यह विवाद पिता स्व. लेखू के मरने के बाद से चला आ रहा था। वहीं कुछ माह पहले उसकी लेखू की पत्नी के मरने के बाद उसके हिस्से की जमीन तथा दो हिस्सो में बंटे घर के बीच गली को लेकर दोनों में विवाद ओर बढ़ गया था। मंगलवार की शाम भी इसी बात को लेकर दोनों में कहासुनी होने लगी थी।घटना जहां हुई, वहां भीड़ थी, त्यौहार के चलते लोग घर में ही थे। दोनों भाईयों के बीच कहासुनी के बाद दोनों में विवाद के बाद भी लोग तमाशाबीन बने रहे, अगर उस भीड़ में कोई मानवता दिखाते हुए बीच बचाव कर देता तो अभिमन्यु की जान बच सकती थी।

Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)